बलौदाबाजार में तोड़फोड़ और आगजनी: 3 और आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी अध्यक्ष सहित 148 कुल आरोपी

0

मोहम्मद अजहर हनफी/जिला संवाददाता बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार, 26 जून 2024: बलौदाबाजार नगर में 10 जून को हुए तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में पुलिस ने आज 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि नरेंद्र डहरिया (35 वर्ष), ग्राम कारी, थाना लवन, राजकुमार जांगड़े (28 वर्ष), ग्राम बरभाठा, थाना केडार, जिला सारंगढ़ और राजकुमार (27 वर्ष), ग्राम चंदेरी, थाना पथरिया, जिला मुंगली को आज गिरफ्तार किया गया।

यह गिरफ्तारी वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में अब तक कुल 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटनाक्रम:

10 जून को बलौदाबाजार में एक धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल के साथ झड़प कर दी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी।

पुलिस कार्रवाई:

घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पहले ही 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *