श्री श्री 108 पीर महंत गुरु बद्रीनाथ जी इनके समाधि का संख्याढाल भक्तिमय आयोजन हजारों भारत के संतों के बीच संपन्न हुआ

श्री श्री 108 योगी पीर महंत गुरु बद्रीनाथ जी इनके समाधि का संख्याढाल भक्तिमय आयोजन हजारों भारत के संतों के बीच संपन्न हुआ सतीश पारधी की स्पेशल भक्तीमय रिपोर्ट
पंजाब के पटियाला करहाली साहेब में हजारों महंत योगी संतों के बीच आयोजन हुआ। इसमें श्री आठ के महंत मानधारीयो एवंम 12 के पंत श्री महंत योगी कृष्णनाथ जी व 18 के पंत श्री महंत योगी समुद्रनाथ जी के खट दर्शन श्री गंगनाथी पंथ के पूर्व राजा जी योगी संध्यानाथ जी महाराज के साथ सर्व सिद्ध नाथ जी एवं मठाधीश महंत योगी शमशेर नाथ जी गुरुपीर बद्रीनाथ जी गुरु स्थल धूलिया साधु संत का विशाल भंडारा एवं श्री महंत योगी लकीनाथ जी को आसन पर चादर का कार्यक्रम किया गया इसमें सिद्ध पीठ महाकाली आश्रम श्री नगर गोंदिया के महंत योगी रामनाथ जी गुरु पीर बद्रीनाथ जी एवं श्री बाल योगी पृथ्वीनाथ जी कराड के योगी धर्मनाथ जी एवं भारत के चारों दिशा से के साधु संत सम्मिलित हुए इसके पूर्व हजारों साधु संतों की शोभायात्रा रैली तथा तीन दिनों तक भंडारा किया गया श्रीनाथसंप्रदाय के शिव गोरखनाथ जी के सेवा में जुड़कर सनातन धर्म का प्रचार करे।
