विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में 38 यूनिट रक्तदान, 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले भी शामिल

0

मोहम्मद अज़हर हनफी : ब्यूरो चीफ संयुक्त जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा

बलौदाबाजार: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। शिविर में आम जनता के साथ-साथ अस्पताल के स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन:

जिला अस्पताल में प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस परंपरा को बनाए रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान की प्रक्रिया:

सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम प्रति डिकालिटर है, वे रक्तदान कर सकते हैं। एक वर्ष में चार बार रक्तदान किया जा सकता है। रक्तदान से प्राप्त रक्त का उपयोग थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, दुर्घटना में घायल मरीजों और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए किया जाता है।

रक्तदान का महत्व:

जिला अस्पताल को हर साल लगभग 2600 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान एक सामाजिक कार्य है जो जीवन बचाने में मदद करता है।

दानवीरों का सम्मान:

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी दानवीरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी महिस्वर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अस्पताल में दुर्लभ रक्त समूह भी उपलब्ध:

जिला अस्पताल में दुर्लभ रक्त समूह जैसे ए, एबी, एबी निगेटिव और ए निगेटिव वाले रक्तदाताओं की भी उपलब्धता है।

दानवीरों की प्रेरणा:

खोगेश्वर पटेल, जो वर्ष 2003 से नियमित रूप से रक्तदान कर रहे हैं, ने बताया कि वे अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। पलाश रामटेके भी 16 बार रक्तदान कर चुके हैं।

अस्पताल स्टाफ का भी योगदान:

अस्पताल के स्टाफ में पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा, आशा यादव, अश्वनी सिन्हा और चेतन सिंह ने भी रक्तदान किया।

आभार:

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी महिस्वर, अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा, स्टाफ नर्स अंशुल सिंह, एमएलटी चेतन, यामिनी साहू, चंद्रकुमार और राकेश पैकरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed