दिन दहाड़े बंदूक टिकाकर धान कारोबारी से 27 लाख की लूट

खरोरा;-
आजाद चौक में धान का कमीशन एजेंट बुधवार 27 लाख की लूट का शिकार हो गया।
दो अज्ञात लोगों ने उनपर बंदूक अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। प्रारंभिक विवेचना में यह बात सामने आई है कि आरोपी दोपहिया गाड़ी में पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनकी तलाश कर रही है। – दिन दहाड़े हुई इस लूट की वारदात के – बाद क्षेत्र में
दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार तिल्दा निवासी धान कारोबारी विष्णु शर्मा आजाद चौक के पास अपने आफिस में बैठे हुए थे। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे दो अज्ञात बंदूकधारी लोग आफिस में घुस गए और बंदूक दिखाकर बैग में रखे 27 लाख को लूटकर फरार हो गए। वहीं जाते समय लुटेरों ने विष्णु शर्मा के ऑफिस को बाहर से बंद कर दिया था। घटना के बाद जैसे-तैसे पीड़ित अपने कार्यालय से बाहर निकला। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
घटना की सूचना मिलने पर खरोरा पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना राजधानी रायपुर के वरिष्ठ अफसरों को भी दी गई। 1 है। जांच में आप सीएसपी केसरी नंदन ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा । आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर दिया है। इस दौरान प्रारमिश विवेलास में यह बात सामने आई है कि लुटेरे पोपहिया वाहन में अपराध को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। पुलिस आसपास के लोगों से भी आरोपियों के हुलिये और अन्य पूर्ण जुदा रही है।
बाईट सीएसपी विधानसभा केसरी नंदन