बकरा चोर गिरोह पकड़ा गया।अंतरजिला घुम घुम कर करते हैचोरीअभ्यस्त अपराधी है आरोपीमुख्य आरोपी का विभिन्न मामले है दर्जघटना मे प्रयुक्त आलाजरब सब्बल, ऑटो वाहन जप्त

राजनांदगांव बकरा चोर गिरोह पकड़ा गया।
अंतरजिला घुम घुम कर करते है चोरी
अभ्यस्त अपराधी है आरोपीमुख्य आरोपी का विभिन्न मामले है दर्ज
घटना मे प्रयुक्त आलाजरब सब्बल, ऑटो वाहन जप्त
दिनांक 12.06.2024 प्रार्थी चिखली चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि मे खाना खाकर सो रहे थे कि बकरे का चिल्लाने का आवाज सुनकर उठकर देखा तो मेरे टीन झोपड़ी का ताला तोड़कर झोपड़ी मे रखे बकरा को तीन व्यक्ति आटो गाड़ी मे भर रहे थे घबराकर मै घर वालो को और आस पास वालो को आवाज दिया उसी दौरान तीनो व्यक्ति ऑटो क्रमांक सीजी 07 बीजी 1205 मे बकरा को भर कर चोरी कर भाग रहे थे सूचना पर तत्काल धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले तत्काल दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी स्टाफ मौके पर पहूंचकर आम जनता के सहयोग से बकरा चोरी करके भाग रहे तीनो व्यक्ति को ऑटो सहित पकड़ा गया आरोपी 01. मोहम्मद सफी पिता मोहम्मद इशाक उम्र 49 साल, 02. राकेश गोश्वामी पिता रमेश गोश्वामी उम्र 34 साल, 03. वेंकेटेश स्वामी पिता एम. मुन्नु स्वामी उम्र 49 साल तीनो साकिनान वार्ड नं. 04 रूआंबांधा भिलाई सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग छ0ग0 निवासी आरोपियो को पकड़ कर ऑटो वाहन से तीन नग बकरा ताला तोड़ने मे प्रयुक्त सब्बल व ऑटो को जप्त किया गया आरोपियान बारिकी से पुछताछ करने पर ताला तोड़कर बकरा चोरी करना स्वीकार किया और आसपास के जिला दुर्ग, बालोद, बेमेतरा व अन्य क्षेत्रो मे रात और दिन मे घुम घुम कर बकरा चोरी करना बताये आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर 457,380,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि इब्राहिम खान, आर. मिर्जा असमल बेग, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, तामेश्वर भुआर्य, चन्द्रकपुर आयाम का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट