ज़िला केसीजी खैरागढ़ -कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था की बैठक

0

ज़िला केसीजी खैरागढ़ -कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था की बैठक

राजस्व और पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करे- कलेक्टर

खैरागढ़ 12 जून 2024//

कलेक्टर वर्मा और पुलिस अधीक्षक बंसल ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ले कर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर वर्मा ने कई जगहों की घटनाओं का जिक्र करते कहा की सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सचेत रहे। कहीं भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर कार्य करें। किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। ताकि समय पर कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि गंडई में आयोजित होने वाले शिव महापुराण हेतु भीड़ को नियंत्रित रखने विशेष व्यवस्था रखे। उन्होंने राजस्व एवम पुलिस अधिकारीओ को आपसी सामंजस्य स्थापित कर टीम वर्क के साथ काम करने कहा। इसके साथ ही समय समय पर थाना एवम अनुविभागीय स्तर पर संयुक्त बैठक आयोजित भी करें। कलेक्टर वर्मा ने राजस्वी एवम पुलिस अधिकारियों को शांति समिति की बैठक भी आयोजित करने के भी निर्देश दिए
जिससे की स्थानीय स्तर की समस्याओ को जान सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज के धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर, समाज प्रमुखों से सतत सम्पर्क करते हुए समाज प्रमुखों की बैठक ले। उन्होंने कहा कि जिले में धार्मिक महत्त्व के स्थलों को चिन्हांकित करे ताकि सीसीटीवी कैमरा लगा के निगरानी की जा सके। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर छेड़छड करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व एवम पुलिस अधिकारियों से कहा की आप के कार्यालय में कोई आम नागरिक समस्या ले के आए उनकी समस्या को विनम्र पूर्वक सुने। इसी प्रकार कलेक्टर वर्मा ने हिंसा एवं प्रदर्शन के संभावित कारणों एवं उसके रोकथाम संबंधित उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधिक्षक बंसल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो, शांति व्यवस्था बना के रखे, राजस्व एवम पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी सी छोटी घटनाओं को उच्च अधिकारियों को सूचित करे। ताकि कोई बड़ी घटना का रूप न ले। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पूरी निष्ट के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed