विष्णुदेव की सरकार सुशासन और गरीबो की सरकार है – पुरन्दर मिश्रा

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
रायपुर । नेता चुनाव के बाद क्षेत्र को भूल जाते है वहीं एक ऐसे भी विधायक है जो चुनाव से पहले और जितने के बाद भी लगातार अपने विधानसभा के अंतर्गत सभी वार्डों में भ्रमण कर लोगों की समस्याओ को सुन कर निराकरण करने के लिए त्वरित प्रयास कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने विधानसभा के अंतर्गत वार्डों में जा कर लोगों से संपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में विधायक श्री मिश्रा काली माता वार्ड के खपरा भट्टी मोहल्ले में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए स्थानीय समस्याओ के बारे में जानकारी लिए जिसमें स्थानीय लोगों ने पानी, नाली की सफाई, बिज़ली की समस्या एवं सौन्दर्यीकरण जैसी समस्याओ के विषय मे अवगत कराया। जिसमें विधायक ने कहा ये विष्णुदेव की सरकार है ये गरीब, मजदूर की सरकार है, साथ ही संबंधी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को तुरंत निवारण हेतु निर्देशित किया। जिससे क्षेत्रवासी अपनी समस्याओ के तुरंत निवारण को देख प्रसन्न हुए और बड़े बुर्जुगो ने विधायक के इस प्रयास को सराहनीय बताया। लोगों ने कहा अगर हर विधायक या सांसद इसी तरह 1 बार भी महीने में जनता हाल – चाल जान ले तो उसकी आधी समस्या ऐसे ही खत्म हो जाती है, इस बीच स्थानीय लोग एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण मौजूद रहे।