महाराष्ट्र गोंदिया जिले के गोरेगांव पुलिस थाने के दफ्तर कार्यालय को लगी आग,आग मे उपकरण जलकर हो गए खाक

महाराष्ट्र गोंदिया जिले के गोरेगांव पुलिस थाने के दफ्तर कार्यालय को लगी आग,आग मे उपकरण जलकर हो गए खाक
आग का कारण बताया जा रहा विद्युत शार्ट सर्किट
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक आज जीने की खबर सामने आई है।
गोंदिया जिले के गोरेगांव पुलिस थाने के दफ्तर कार्यालय मे अचानक आग लग जाने से कार्यालय में रखें उपकरण जलकर खाक होने की घटना 11 जून को सुबह के दौरान सामने आई है।
इस घटना में लाखों रुपए के उपकरण जलकर खाक होकर आग का कारण विद्युत शार्ट सर्किट का बताया गया है ।


गोरेगांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाने के दफ्तर कार्यालय में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की घटना थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों के निर्देश में आते ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने दफ्तर कार्यालय में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य सामग्री निकलने का प्रयास किया । लेकिन इस दौरान कार्यालय में रखें कंप्यूटर, लैपटॉप ,इनवर्टर, प्रिंटर , मॉनिटर आदि उपकरण जलकर खाक हो गए । पुलिस ने अपनी सतर्कता परिचय देते हुए समय रहते आग को पानी से काबू में ला लिया। यदि समय पर घटना ध्यान में नहीं आती तो शायद बड़ी घटना को रोका नहीं जा सकता था। बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 2 लाख तक का नुकसान पहुंचा है। पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी ने जानकारी देते है बताया कि घटना समय पर ध्यान में आने से कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलने से बचा लिया है। घटना के संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
गोंदिया महाराष्ट्र से सतीश पारधी की रिपोर्ट