CNIचैनल के ख़बर का हुआ बड़ा असर, जांजगीर उप पंजीयक ने दिया जांच का आदेश, तुसली किरीत धान मंडी प्रभारी पर कभी भी गिर सकती है कार्यवाही की गाज।

0

जिला :– जांजगीर-चांपा

विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट

CNI न्यूज चैनल के ख़बर का हुआ बड़ा असर, जांजगीर उप पंजीयक ने धानमंडी मंडी के घोटाले वाले मामले में दिया जांच का आदेश, तुसली, किरीत धान मंडी प्रभारी पर कभी भी गिर सकती है कार्यवाही की गाज।

जी हा आपको बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत तुलसी और किरीत धान मंडी में मंडी प्रभारी ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर फर्जीवाड़ें तरीके से करोड़ों रूपए पैसे का घोटाला किया है, जिस मामले में कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत हुई थी, शिकायत के आधार पर ग्रैंड एशियन न्यूज़ चैनल ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद जांजगीर उपपंजीयक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल टीम गठित करते हुए मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

आपको बता दे की इससे पहले भी तुलसी और किरीत धान मंडी के मंडी प्रभारी के ऊपर कई बार फर्जीवाड़ा कर घोटाले का आरोप लग चुका है, इसके बावजूद भी जो जिला प्रशासन है इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं, जिसके चलते लगातार इन इन मंडी प्रभारी के हौसले बुलंद हो गए और खुलेआम प्रशासन को लाखों रुपए चूना लगाने के फिराक में जुट गए, और ये मंडी प्रभारी कोई और नहीं बल्कि ग्राम भठली के बाप-बेटे हैं, जहां दोनों बाप बेटे मिलकर बाप नंबरी बेटा दस नंबरी कहावत को भी पीछे छोड़ते नजर आ रहे। जी हा ये दोनो बाप-बेटे अपने कारनामों के चलते आज खबरों की सुर्खियों में छाए हुए हैं।

अब देखना यह होगा कि हर बार की तरह इस बार भी जांजगीर-चांपा जिले के उच्च अधिकारी केवल कार्यवाही का आश्वासन देकर इस मामले को चलता करते हैं या फिर इस बार इस प्रकार से भ्रष्टाचारी तुलसी किरीत मंडी प्रभारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हैं यह आप देखने वाली बात है, तो दूसरी तरफ एक सवाल सत्ता पर बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भी खड़े होती है, जो इमानदारी की दम भरते हुए भ्रष्टाचारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे थे आज उन्हीं के शासनकाल में खुलेआम एक मंडी प्रभारी करोड़ों रुपए घोटाला कर मजे से घूमते नजर आ रहे हैं इस पर आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की सत्ता पर बैठे हुए सरकार क्या बड़ी कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed