मानसून पूर्व नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक्शन मोड पर….नगर परिषद ने शहर में नालों की सफाई पर काम शुरू कर दिया है।70 फीसदी जल निकासी का काम पूरा

मानसून पूर्व नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक्शन मोड पर….नगर परिषद ने शहर में नालों की सफाई पर काम शुरू कर दिया है।70 फीसदी जल निकासी का काम पूरा.
एंकर:- गोंदिया शहर में जब बारिश होती है तो गोंदिया शहर में जगह-जगह पानी जमा होने से बाढ़ की स्थिति बन जाती है, सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है, इससे बचना संभव नहीं है नागरिकों को आना-जाना। इसे देखते हुए गोंदिया नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने प्री-मानसून गोंदिया शहर में नालों की सफाई पर जोर दिया है. इसी प्रकार गोंदिया शहर में बरसात के दिनों में भारी मात्रा में पानी भर जाने के कारण भूमिगत जल अवरूद्ध हो जाता था, इसलिए नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस स्थान पर विशेष ध्यान देते हुए संपूर्ण नालों की सफाई एवं गाद हटाने का कार्य पूरा किया है. इसी तरह गोंदिया शहर के कई नालों से गाद हटाने और सफाई का काम नगर परिषद द्वारा किया गया है. नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं, कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में 100 फीसदी काम पूरा हो जाएगा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस वर्ष मानसून आने पर गोंदिया शहर में कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं होगी और सड़कों पर पानी नहीं होगा. गोंदियाकर अब मानसून शुरू होने के बाद यह देखने जा रहे हैं कि मुख्यअधिकारी द्वारा किए गए वादे पूरे हुए या नहीं।
बाइट:-सुनील बल्लार (मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद गोंदिया) सतिष पारधी की स्पेशल रिपोर्ट
