कब से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन..प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में हो रहा था जनदर्शन कार्यक्रमचुनाव आचार संहिता के कारण था बंद

0

मोहला मानपुर अं.चौकी
11जून 2024

कलेक्टर श्री यस जयवर्धन के
सभाकक्ष मे कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रति मंगलवार को होता रहा है। चुनाव आचार संहिता के कारण कलेक्टर जनदर्शन का यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित नहीं होने से। जिले के जनसामान्य अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनदर्शन में उपस्थित नही हो रहे है।
जिले मे इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणजन अपनी समास्याओ को लेकर अपना आवेदन देकर सीधे कलेक्टर से मिलकर अपनी समास्याओ का निदान करने मे मदद मिलती रही है। कलेक्टर यस जयवर्धन ने भी क्षेत्र के बडे बडे मामलो को सुलझाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिसकी क्षेत्र मे प्रंसशा हो रही है। क्षेत्रवासी चाहते है कि कलेक्टकर जनदर्शन कार्यक्रम जल्द शुरू हो।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed