यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भोजपुर इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव स्थानीय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय ,मझौंवां ,आरा के जुबली सभागार में संपन्न हुआ।

0

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भोजपुर इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव स्थानीय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय ,मझौंवां ,आरा के जुबली सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेत्र सर्जन डॉ एस के रूंगटा ने किया।
कार्यक्रम में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राज्य इकाई से डॉक्टर नम्रता आनन्द एवं डा० सुधीर मधुकर उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण डा० अर्चना सिंह ने किया।
सचिव विष्णु शंकर ने 3 साल के कार्यों का लेखा-जोखा सचिव प्रतिवेदन में प्रस्तुत किया।
जिला इकाई की ओर से सभी अतिथियों को बुके मोमेंट और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आज के चुनाव पदाधिकारी श्री सुनील नैय्यर ,श्री प्रकाश अग्रवाल जी थे। स्क्रुटनी कमिटी में श्री अजय कृष्णा अग्रवाल एवं डॉ दिनेश प्रसाद सिंन्हा थे।
सभी पद के लिए एक-एक ही उम्मीदवार थे इसलिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।
निर्वाचित नये पदाधिकारी में
अध्यक्ष डॉ एस० के ०रुंगटा, उपाध्यक्ष – सरदार गुरु चरण सिंह, श्री दिनेश कुमार ,
चेयरमैन -श्री अनिल कुमार ,
कोषाध्यक्ष -कृष्ण माधव अग्रवाल ,तथा सचिव अनुराग कुमार बनाए गए।
चेयरमैन अनिल कुमार ने मुख्य संरक्षक में श्री विजय कुमार सिंह ,अजय कृष्ण अग्रवाल एवं सुनील नैयर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में श्री प्रकाश अग्रवाल का नाम रखा जिसे सर्वसमिति से स्वीकार किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन सचिन अनुराग सिंह ने किया। मंच संचालन प्रवीण कुमार ने किया।
इस अवसर पर ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता जो कि कुछ महीने पूर्व पाटलिपुत्र यूनिट ने करवाई थी। भोजपुर इकाई के अमित कुमार को सर्टिफिकेट और मैडल देकर प्ररस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में डा० कुमार द्विजेंद्र, डॉ० विभा कुमारी, संजीव गुप्ता ,पंकज प्रभाकर, विष्णु शंकर,संजीव सिन्हा, तारकेश्वर प्रसाद रमेश कुमार ,कमल नारायण दास , अमित कुमार ,लव कुमार, रमेश भट्ट, पर्आदि थे। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में रेणु पांडे, प्राजंलि खरे ,शशि मिश्रा,ऋषिकेश ओझा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed