विश्व पर्यावरण दिवस पर आकाशवाणी बिलासपुर से एकता गुप्ता का प्रसारण

0

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

रतनपुर…..आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटा की कु. एकता गुप्ता के पर्यावरण के प्रति जागरूता के विचार का प्रसारण होगा। इसे आकाशवाणी बिलासपुर के आज सुबह कार्यक्रम में सुबह 7:10 बजे, रेडियो पर FM Band 103.2 Megahurtz पर और मोबाईल एप News on Air पर भी सुना जा सकता है।इसके पूर्व भी इनके आलेखों का प्रसारण और पत्रिकाओं ,अखबारों ,साझा संग्रह में प्रकाशन हुआ है। ये प्रकृति संरक्षण,संवर्धन ,लेखन,संगीत और अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed