केसीजी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

0

केसीजी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

नवीन कानून के संबंध में समस्त अधिकारियों को दी गई जानकारी।

थाना प्रभारियों को साइबर संबंधी जागरूकता हेतु स्टॉल लगाकर आम जनता को जागरूक करने दिये गए निर्देश

जिला के प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैंड ,बस स्टॉप एवं चौक , चौराहों पर सक्रियता से सभी सीसीटीवी कैमरों को उपयोगी जगह में लगाने हेतु दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।

गिरफ्तार व्यक्त्यिों की फिंगरप्रिन्ट लेना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें।

चोरी जैसे अपराधो को रोकने हेतु संदिग्ध व्यक्तियो से करें पूछताछ।*साइबर फ्राड एव साइबर सुरक्षा संबंधी दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।*

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी में आज दिनांक 01/06/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति0पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय श्री प्रदीप येरेवार, प्रशिक्षु उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरे थाना प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग लिया गया मीटिंग दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते हुये गांवो एवं शहरों में हो रही चोरियों को रोकने एवं अपराधियों को सीसीटीवी एवं साइबर सेल की मदद से पकड़ने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही कहा गया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों एवं कस्बो में साइबर जागरूकता हेतु स्टॉल लगाकर साइबर संबंधी अपराधो के बारे में लगातार ठगे जा रहे आम जनता को जागरूक करें। थानों में पंजीकृत अपराधों एवं शिकायतों को अधिक से अधिक निराकृत करें। लंबित चालानो को माननीय न्यायालय में अविलम्ब पेश करें। समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी जानकारी प्रदान करें। वहीं बढ़ती अपराधो को देखते हुये गिरफ्तार व्यक्तियों के फिन्गर प्रिन्ट लेने व अपलोड करने हेतु सख्त हिदायत दिया गया। चौक-चौराहो में स्थापित सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करने व आसपास के दुकानदारों एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर ठीक कराने हेतु निर्देश दिया गया। अपराधो के नियंत्रण हेतु गुण्डा,बदमशो के के फाईलो को खुलवाने की कार्यवाही करने एवं अवैध तरीके के कर रहे शराब माफियाओ एवं गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिससे की आम जनता परेशान न हो। वहीं सड़क दुर्घटना में नियंत्रण हेतु चौक चौराहो पर अधिक से अधिक पुलिस लगाकर अनियंत्रित गाड़ियों पर नियंत्रण करने एवं यातायात नियमो का पालन किया जा सके इसके बारे में विशेष समझाईस दी गई। उपरोक्त मीटिंग में थाना प्रभारी खैरागढ़ उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरे, निरीक्षक श्री अनिल शर्मा (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक श्री शिवशंकर गेन्दले (थाना छुईखदान), निरीक्षक श्री भीमसेन यादव (थाना प्रभारी गण्डई), श्री आलोक साहू (थाना प्रभारी मोहगांव), निरीक्षक श्री धमेन्द्र वैष्णव (थाना प्रभारी ठेलकाडीह) निरीक्षक श्री जितेन्द्र बंजारे (थाना प्रभारी साल्हेवारा), निरीक्षक श्री राजेश देवदास (थाना प्रभारी बकरकटटा), निरीक्षक श्री शक्ति सिंह (यातायात प्रभारी) उपनिरीक्षक श्री देवाराम भास्कर (थाना प्रभारी गातापार), उपनिरीक्षक श्री विरेन्द्र चन्द्राकर (चौकी प्रभारी जालबांधा),पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सउनि श्री टैलेश सिंह, कमलेश बनाफर प्रभारी अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *