आज फुलझर राज बसना सरायपाली एवं बोडासामर उड़ीसा राज की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

0

फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली एवं बोडासामर राज उड़िसा संयुक्त बैठक हुई बैठक में समाज को एक जुट करने के लिए एवं अपने समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतू प्रेरित किया गया । शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ने और नशा मुक्त समाज बनाने का आव्हान किया गया और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की।जिसमें मुख्य अतिथि रुप में फुलझर राज के संरक्षक पिलादाऊ यादव, एवं उड़िसा बोडासामर राज अध्यक्ष्ता में बोडासमर अध्यक्ष कमल राउत सभापति थबिरो चरण राउत सचिव वासुदेव पोंड उपसभापति सेगुन राउत केंद्रीय उप सचिव किशन राउत कोषाध्यक्ष पवित्र सांड केंद्रीय प्रवक्ता पुसषोतम नाग , केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव,फुलझर राज सचिव रथलाल यादव, केंद्रीय संयोजक विक्रम यादव, केंद्रीय प्रवक्ता परदेशी यादव,पिलादाऊ यादव, रामलाल यादव, जयलाल यादव, मनीराम यादव, चुग्गी लाल यादव,अलेखराम यादव, गजानंद यादव, सतीश यादव, कुजराम यादव, रविशंकर यदूमणी यादव,मुनीराम यादव ओम प्रकाश यादव, महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव, बसना तहसील संगठन मंत्री पुजा यादव, उपाध्यक्ष रमुला यादव
बैठक में समाजिक बंधु उपस्थित रहे ।
इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed