गांजा की तस्करी करते 01 विधि से संघर्षरत् बालक व 01 महिला सहित 03 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैध नशीले पदार्थो में 02 थानों के प्रकरणों में कुल 11 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,65,000 रूपये (एक लाख पैसठ हजार) रूपये एवं 01 मोटर सायकल को किया गया जप्त।सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था। *प्रकरण (01) थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024* को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काला कलर के पिठ्ठू बैग मे अवैध मादक गांजा रखकर ग्राम मुरमुरी चौक मे किसी वाहन का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा एन एच 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक मे जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना (01) लल्लन यादव पिता लल्लू यादव उम्र 32 साल साकिन इरादतगंज थाना धुरपुर जिला इलहाबाद उत्तरप्रदेश का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा उसके पास रखे पिठ्ठू बैग की तलाशी लिया गया जिसमे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे तौल करने पर कुल 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा। उक्त संदेही को गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताया। जिस पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी कब्जे से 08 किलो ग्राम गांजा कीमती 120000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल व नगदी रकम 2000 रूपये कुल जुमला कीमती 122000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
प्रकरण (01) थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनांक 25.05.2024 को पुलिस की टीम के द्वारा टेमरीनाका कोमाखान में संदिग्ध वाहनों कि चेकिंग की जा रही थी। कि चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक काले रंग की मो. सा. CG04PJ7494 को रोक कर पूछताछ किया गया जो मोटर सायकल चालक 02. विधि से संघर्षरत् बालक व पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम 03. हेमलता पारधी पति स्व. अरुण पारधी उम्र 27 वर्ष निवासी रोहसी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार (छ. ग.) का रहने वाली बताई। जो पीछे रखे काला रंग कि पिट्ठू बैग में 03 नग खाखी रंग का पैकेट मिला। उक्त संदेही महिला को गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताया। जिसे खोल देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे पर पुलिस की टीम के द्वारा विधि से संघर्षरत् बालक व महिला आरोपी के कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा कीमती 45000 रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 10000 व नगदी रकम 900 रूपये कुल जुमला कीमती 1,05,900 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध/धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।