शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ होगा कलश यात्रा के साथ ।सी
शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ होगा कलश यात्रा के साथ ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
अमलेश्वर -महादेव घाट से करीब अमलेश्वर जिला पाटन
मे 27 मई से 2 जून अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी समर्पण शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे जिसमें प्रदेश एवं देश भर के लाखों श्रृद्धालु कथा का श्रवण करेंगे ।
कथा आयोजक पवन खंडेलवाल ने बताया की रविवार से इस आयोजन का शुभारंभ हो जाएगा सर्वप्रथम कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है कलश यात्रा के साथ अनेक झांकियां रहेगी कलश यात्रा महादेव घाट से शुरू होकर कथा स्थल आएगी ,उन्होंने बताया की प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं के लिए गर्मी को देखते हुए लगभग दो सौ कूलर कि व्यवस्था की गई है सभी के लिए ठंडे पानी कि व्यवस्था रहेगी । हमारे कार्यकर्ता किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे ।