महादेव घाट,खारून नदी में जलकुंभी का जंजाल

0

महादेव घाट,खारून नदी में जलकुंभी का जंजाल
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी .
रायपुर -राजधानी वासियों की जीवन दायिनी नदी का शासन प्रशासन नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।
घाट की साफ-सफाई के अभाव में जलकुंभी से घाट पटने लगे हैं ।गंदगी इतनी अधिक होती जा रही है, जल में रहने वाले जीव जंतु भी सुरक्षित नहीं है ।
राजधानी रायपुर के लाखों लोगो को पानी पिलाने वाली जीवन दायिनी नदी का यह नजारा चिंता जनक है।
अगली 27 मई से 2 जून तक महादेव घाट से करीब अमलेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा हैं, जिसमें प्रदेश के लाखों कि संख्या में श्रृद्धालु जुटेंगे ।
महादेव घाट में स्थित हाटकेश्वर महादेव प्रदेश के लाखों श्रृद्धालुओं की श्रृद्धा का केन्द्र है। आसपास के ग्रामीणों का मानना है कि
शीघ्र हि शासन प्रशासन उदासीनता त्याग कर घाट पर फैल चुकी जलकुंभी को बाहर करे जिससे नदी का पानी साफ एवं संक्रमण मुक्त रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed