दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार, 21 मई 2024: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की है। इसके चलते विभाग ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच धूप में न निकलने की सलाह दी है।

प्रभाव और आवश्यक कार्यवाही:

  • पानी और उपयुक्त तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • धूप में निकलने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच।
  • हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें और पूरे शरीर को ढंककर रखें।
  • अगर कोई व्यक्ति लू से प्रभावित हो, तो उसे छाया के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं।
  • गीले कपड़े से पोंछें या शरीर को बार-बार धोएं।
  • सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।

कृपया ध्यान दें और सुरक्षित रहें! 🌞🌡️🌤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *