नाबालिक लड़की से अनाचार करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

0

नाबालिक लड़की से अनाचार करने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के सभी थानो में लगातार महिला संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही बुधवार को प्रार्थी अपने नाबालिक लड़की उम्र 13 साल 07 माह की घर में बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट थाना कोटा में प्राप्त होने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता की पता तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल ही रेल्वे स्टेशन करगीरोड ,सल्का, बेलगहना, कलमीटार, घुटकू आदि स्थान पर पतासाजी किया गया तथा गनियारी, नेवरा, भरारी में सघन वाहन चेकिंग किया गया एवं आसपास के ग्राम में भी पता तलाश किया गया।आर एम  के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी थानों को भी सूचना दी गई। इसी दौरान अपहृत बालिका का गनियारी में होने की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस टीम भेजा गया, जहां आरोपी द्वारा अपहृत बालिका को छोड़कर भाग जाने पर शुक्रवार को अपहृत बालिका को बरामद किया गया। अपहृत बालिका द्वारा धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम साकिन राजपुर थाना तखतपुर के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर जबरदस्ती बलात्कार करना बताये जाने पर , आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम का सकुनत पर जाकर पता किया गया।आरोपी युवक के नहीं मिलने पर पुलिस टीम को आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम साकिन राजपुर का जाँजगीर चाँपा की ओर भागने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोटा द्वारा पुलिस टीम भेजकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां बहमनीडीह जाँजगीर चाँपा में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम पिता परमेश्वर नेताम उम्र 24 साल साकिन राजपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।पूछताछ पर पता चला की आरोपी मोबाइल बंद कर पुणे महाराष्ट्र भागने की फ़िराक़ में था और चाँपा स्टेशन से टिकट करा लिया था पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय की सराहना की है ।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि.ओंकार बंजारे,भोप साहू, चंदन मानिकपुरी,संजय श्याम,रवि राजपूत,म.आर.दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed