सीबीएसई कोर्स 10 वी में एक ही परिवार के 3 ग्रामीण बच्चो ने बनाया मेरिट में स्थान।

0

सीबीएसई कोर्स 10 वी में एक ही परिवार के 3 ग्रामीण बच्चो ने बनाया मेरिट में स्थान।

सुहेला, सुहेला निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10 की परीक्षा में लाए अव्वल दर्जे का अंक छेत्र व ग्राम का नाम किया रौशन, बता दें कि कु राशी वर्मा 96.2%, रोशन वर्मा 90.6% ,अंक प्राप्त किए हैं जो की एबीपीएस रावन में अध्ययनरत है। शिवम वर्मा 86.8% अंक प्राप्त किए हैं।जो जेएनवी लवन में अध्ययनरत है । क्षेत्र के जनप्रतिनियो व ग्रामवासियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये एवम बधाई दिए है l

कु.राशी वर्मा ने बताया 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी वह डॉक्टर बनना चाहती है श्रेय माता पिता को दिया है ।

रोशन वर्मा ने बताया वह सेल्फ स्टडी करता था वह दिन में 8से 10 घंटे की पढ़ाई करता था मोबाइल का प्रयोग बहुत कम करता था पुस्तकों से नोट्स बनाता था इंजीनियरिंग के छेत्र में कैरियर बनाना चाहता है श्रेय माता पिता एवम शिक्षको को दिया है।शिवम वर्मा , ने बताया 4से 5घंटे पढ़ाई करता था डॉक्टर बनने का लक्ष्य है ।

कहा जाता है की पुस्तक से सच्चा मित्र और कोई नही होता पुस्तक में ज्ञान का भंडार समाहित है जो इसे समझ जाता है मंजिल पा जाता है आज इंटरनेट ,मोबाइल के जमाने में भी सोशल मीडिया के अधिकांश प्रयोग से बचते जो बच्चे विषय संबंधित अधिकतम पुस्तकों का अध्ययन करते है नोट्स बनाकर नियमित पढ़ाई करते हैं, शिक्षको के मार्गदर्शन में अध्ययन करते हैं उनका परिणाम ज्यादातर बेहतर ही होता है ऐसा ज्यादातर अव्वल श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मानना है ।

सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट 9399627970

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed