डरा, धमका कर, कोरा कागज मैं हस्ताक्षर कराकर, सट्टा लिखने का झूठा प्रकरण तैयार कर दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन कराने का आरोप छुरिया पुलिस पर लगा

0

डरा, धमका कर, कोरा कागज मैं हस्ताक्षर कराकर, सट्टा लिखने का झूठा प्रकरण तैयार कर दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन कराने का आरोप छुरिया पुलिस पर लगा

छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट

छुरिया= छुरिया वार्ड नंबर 12 निवासी दीन मोहम्मद पिता स्व.गुल मोहम्मद ने पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर लिखित शिकायत छुरिया पुलिस के लिए किया गया है। जिसमें लिखा है कि अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतु छुरिया बंजारी रोड के किनारे जनपद पंचायत के पास छोटा सा पान ठेला लगा कर, जीवन निर्वाह कर रहा हूं। दिनांक 07.05.2024 को लगा 2 बजे के आस पास टी आई और दो पुलिस मेरा पान ठेला आकर जाँच पडताल किया और मुझे थाना अपने साथ ले कर गया जहाँ मुझे लगभग 4 घंटा तक बैठालकर रखा था। 4 घंटा तक बैठने के बाद में, थाना में मुझे बैठाने का कारण पुछने पर मुझ पर सट्टा लिखने का झूठा आरोप लगाया गया। जबकि मैं कभी भी जुआ सट्टा लिखने का कभी अवैधानिक कृत्य नहीं किया हूं। मुझे थाना से छोडने का थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध करने पर मुझे छोडने के एवज में राशि की माँग किया गया। मैंने बताया कि जब मैं कोई अपराधिक कृत्य सट्टा नहीं लिखा हूं, तो किस बात का राशि दू । जिसके बाद मेरे ऊपर भड़क गया और मुझ से कुछ कोरा कागज पर डरा धमकाकर कर हस्ताक्षर करा लिया एवं एक कागज पर, पूर्व से लिखा गया लेख को मुझे अपने हाथ से लिखने के लिये मजबूर किया गया। इस प्रकार मेरे विरुद्ध झूठा आरोप लगा कर प्रकरण तैयार किया गया और दैनिक समाचारपत्र “नव भारत, दावा पेपर, हरिभूमि में प्रकाशन कराकर मेरा सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है। जो जाँच का विषय है। मुझ सीधे सादे शरीफ मेहनत कर जीवन निर्वाह करने वाले के प्रति झूठा केश तैयार कर परेशान किया जा रहा है। जबकि छुरिया के हर चौंक चौराहे पर सट्टा बाजार चल रहा है उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती भी है तो खानापूर्ति कारवाई सिर्फ लिखने वालो पर करें कार्रवाई पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed