मिर्जा हबीब बेग ने पेश की इंसानियत की मिसालकरंट से मौत के बाद बेसहारा परिवार को दिया सहारा
मिर्जा हबीब बेग ने पेश की इंसानियत की मिसालकरंट से मौत के बाद बेसहारा परिवार को दिया सहारा
करंट से मौत के बाद बेसहारा परिवार को दिया सहारा
- छुरिया =राजनांदगांव ।* शहर के मुस्लिम समाज से बिलॉन्ग करने वाले युवा समाजसेवी मिर्जा हबीब बेग ने मानवता की नए मिसाल पेश की है। उन्होंने साहू हिंदू परिवार से नाता रखने वाले जागेश्वर साहू की करंट लगने से मौत के बाद उनके बेसहारा परिवार को सहारा देते हुए उनका दु:ख कम करने की कोशिश की है। दरअसल कौमी एकता समिति के अध्यक्ष और लीगल कमेटी राजनंदगांव के सदर जनाब बेग ने जागेश्वर साहू के बच्चों की कॉलेज तक की पढ़ाई जिसमें स्कूल फीस ड्रेस किताब कॉपी स्टेशनरी आदि सब शामिल है का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली है। निश्चित तौर से आज के समय में अपने एक बच्चे की पढ़ाई लिखाई के लिए खर्च उठाते मां-बाप और पलकों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसी स्थिति में मिर्जा हबीब बाग और उनके संगठन द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाना तारीफे काबिल है। सनद रहे की जागेश्वर साहू की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। स्वर्गीय श्री साहू के तेहरवीं के दिन मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों ने उनके घर चिखली जाकर शोंक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और इसी के साथ उन्हें राशन सामग्रियां देने आर्थिक मदद करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जनाब बेग बहुत सारे ऐसे ही वक्त के मारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए उनके मदद कर रहे हैं। निश्चित रूप से ऐसे लोगों की समाज में बहुत अच्छी कद्र होती है। उनका यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरक है।