भाजपा नेता ने किया wataspp पर विवादित कमेंट्स रतनपुर करैहापारा के नागरिक थाने में की शिकायत
भाजपा नेता ने किया wataspp पर विवादित कमेंट्स रतनपुर करैहापारा के नागरिक थाने में की शिकायत
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर….रतनपुर में हो रही बवाल की स्थिति निर्मित भाजपा नेता के अभद्र टिप्पणी के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में कराई शिकायत दर्ज यह विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा के आयोजन पर वाट्स एप ग्रुप हिंदु नव वर्ष आयोजन समिति में प्रकाशित कविता और अखंड नवधा रामायण में उपस्थित अतिथियों के छायाचित्र पर टिप्पणी भाजपा नेता ने “आज भी मुगलों की औलाद व जयचंद की कमी नहीं ” लिख दी ।भाजपा नेता की इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। मामला थाने तक पहुंच गया। करैहापारा के निवासियों ने मामले की लिखित शिकायत रतनपुर थाना में कर कार्रवाई की मांग की है।शहर के करैहापारा में इन दिनों अखंड नवधा रामायण का आयोजन हो रहा है।अखंड नवधा रामायण बेदपारा करैहापारा के शुभारंभ पर भाजपा कांग्रेस के नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, जिसमें गिरजा बंद हनुमान मंदिर मंहत तारकेश्वर पुरी महंत दिव्याकांत दास सिद्धि विनायक मंदिर के प्रमुख कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,रतनपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,पार्षद हकीम मोहम्मद, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को अतिथि बनाया गया था।भव्य शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथियों के उतारी गई छाया चित्र के साथ कवि प्रमोद कश्यप ने वाट्स एप ग्रुप हिंदु नव वर्ष आयोजन समिति वाट्स एप ग्रुप हिंदु नव वर्ष आयोजन समिति में प्रकाशित कविता और छायाचित्र पर टिप्पणी करते भाजपा नेता रोहणी बैसवाड़े ने “आज भी मुगलों की औलाद व जयचंद की कमी नहीं ” लिख दी । भाजपा नेता की इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। अखंड नवधा रामायण से जुड़े करैहापारा के नागरिक रतनपुर थाना पहुंचे।जहां भाजपा नेता रोहणी बैसवाड़े के खिलाफ लिखित में शिकायत कर की गई टिप्पणी को अभद्र और अतिथियों के दिल को चोंट लगने वाला बताकर कार्रवाई की मांग की है ।आयोजन समिति से जुड़े प्रमोद कश्यप ने बताया नवधा रामायण के शुभारंभ के अवसर पर उतारी गई छाया चित्र के साथ वाट्सएप ग्रुप में कविता पोस्ट की थी जिस पर रोहणी बैसवाड़े ने टिप्पणी कर ” आज भी मुगलों की औलाद व जयचंद की कमी नहीं ” लिख दी है। इस तरह लिखकर किसी का अपमान करना अच्छी बात नहीं है। इससे धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंची है। इसकी लिखित शिकायत रतनपुर थाना में कर कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब हो कि इस तरह भाजपा नेता रोहणी बैसवाड़े के द्वारा इस तरह अभद्र टिप्पणी करने का पहला मामला नहीं है. पहले भी इसी तरह शिकायत थाने पहुंची थी और माफी मांग कर मामले का पटाक्षेप करना पड़ा था।वहीं मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के करैहापारा में अखंड नवधा रामायण चल रहा है। जिसके बारे में वाट्सएप ग्रुप पर एक कविता पोस्ट किया गया जिस पर स्क्रीनशाट लेकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया है जिस पर एक समूह ने आपत्ति जताई है। समूह का कहना है कि कमेंट की वजह से आयोजन में शामिल अतिथियों का अपमान हुआ है इसका आवेदन दिया गया है। मामला संज्ञान में आते हैं रतनपुर पुलिस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दिया है ।