पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 सितम्बर तक कर सकते है आवेदन
बलौदाबाजार,15 मई 2024: वर्ष 2025 के लिए पद्म पुरस्कार अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली से की जाती है। इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान की जाती है और इसे सभी क्षेत्रों, विषयों जैसे कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान, इंजिनियरिंग, सार्वजानिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ठ और असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
पुरस्कार संबंधी विधान और नियमावली वेबसाइट पद्म अवार्ड्स पर एवं पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन केवल ऑनलाइन पोर्टल अवार्ड्स पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 तक निर्धारित है।