भाटापारा शहर में हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

1

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफी की रिपोर्ट

भाटापारा शहर: भाटापारा शहर पुलिस ने माता देवालय वार्ड मंदिर के पीछे हुई हत्या की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सिर में पत्थर से प्राणघातक चोट पहुंचाने और हाथ की नस काटने का आरोप है, जिससे मृतक की जघन्य हत्या हुई।

प्रार्थी अमन यदू ने 15 मई 2024 को थाना भाटापारा शहर में अपने पिता अखलेश यदू की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 250/2024 धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर लालू शुक्ला उर्फ अरुण शुक्ला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी लाला उर्फ आनंद गुप्ता के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। घटना के समय दोनों आरोपी सो रहे थे, जब मृतक ने उन्हें गाली देकर जबरन उठाया, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने हत्या कर दी। दूसरा आरोपी लाला उर्फ आनंद फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस केस की जांच में उप निरीक्षक राधेलाल वर्मा, सउनि घनश्याम वर्मा, प्रआर. भूखन वर्मा, आरक्षक उमेश वर्मा, विजय शंकर ठाकुर, दुर्गेश साहू, लोरिक शांडिल्य, त्रिलोकी वर्मा, मुकेश रात्रे, ईश्वर यादव, महेंद्र साहू, टिकेश्वर साहू, राहुल यादव, सर्विलेंस टीम से विनोद सिंह, आर. इन्द्र कुमार सोनी का योगदान सराहनीय रहा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम लालू शुक्ला उर्फ अरुण शुक्ला है, जबकि फरार आरोपी लाला उर्फ आनंद की पुलिस द्वारा सक्रिय रूप से तलाश जारी है।

1 thought on “भाटापारा शहर में हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *