धूमधाम से निकली भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा
धूमधाम से निकली भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -राज राजेश्वर भगवान श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर एवं श्री गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ीयारी एवं अन्य विप्र घटकों के संयुक्त तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।शोभा यात्रा के दौरान भगवान परशुराम के जयकारों कि गूंज सुनाई दी।
बैंड-बाजों की धुन पर सभी विप्रजन भक्ति के रंग में नजर आए।शोभा यात्रा का पूरे मार्ग में फूलों की बौछार कर स्वागत किया गया ।
शोभा यात्रा के साथ अनेक झांकियां एवं नर्तक दल भी शामिल रहे ।
श्रीगणेश मंदिर समता कांलोनी से निकल कर शोभा यात्रा शहर भ्रमण कर मारूति मंगलम मैदान में विराम करी।
यहाँ सभी लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की और एक दूसरे को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की बधाई दी।