तरपोंगी में 7 दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प चलाया जा रहा

0

तिल्दा नेवरा ( अजय नेताम ) बच्चो के शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक विकास एवं गर्मी छुट्टी की सदुपयोग के लिए आर्यन डांस ग्रुप कुंरा एवम विनय सेल्स एंड सर्विस के तत्वावधान में 7 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे तरपोंगी, मोहदा, सड्डू,
निनवा, खैरखूट, सगुनी , देवरी से लगभग 120 बच्चे व पालक प्रतिदिन सम्मिलित हो रहे है, समर कैम्प में प्रतिदिन शिक्षक भीखम चंद साहू के द्वारा योग, आर्यन डांस ग्रुप कोमल देवांगन के द्वारा डांस , हर्ष पेंटर के द्वारा पेंटिंग का अभ्यास कराया जा रहा साथ मे बच्चो को नैतिक शिक्षा हेमंत निषाद एवम खुमान वर्मा के द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दुष्यंत सोनी, ज्योतिष साहू , संजय यादव, संध्या महानंदे के द्वारा दिया जा रहा,
बच्चो के साथ साथ नियमित रूप से तरुण वर्मा , शेषनारायण शर्मा , पोषण वर्मा, माखन यादव, संजय वर्मा, उमेश निषाद , विक्रम ध्रुव , धीरज भद्रा व अन्य बहुत से पालक की उपस्थिति रहती है

सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
m.n. 9131393079

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed