307 का ईनामी आरोपी एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
307 का ईनामी आरोपी एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज
सिवनी – थाना कोतवाली सिवनी में दिनांक 13/12/23 को केवटी वार्ड सिवनी में शहबाज उर्फ बिलाल एवं दानिश के उपर पिस्टल से फायर कर आरोपी कमल बेन, निखिल राजपूत, अजीत उपाध्याय एवं रिपूसूदन उर्फ रिप्पू जो घटना स्थल से ही फरार हो गये थे। उक्त आरोपियों में से 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफतार कर लिया गया था तथा दो आरोपी अजीत उपाध्याय एवं रिपूसूदन उर्फ रिप्पू फरार थे जिनके उपर 2500- रूपये की ईनाम भी रखा गया था तभी कोतवाली पुलिस को पता चलता है कि घटना का एक आरोपी अजीत उपाध्याय नगझर जेल की तरफ घूम रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस हरकत मे आती है और शासकीय वाहन से पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जाती है तो आरोपी अजीत उपाध्याय नगझर जेल के पास घूमता हुआ पाया गया पुलिस को देखकर भागने का आरोपी द्वारा किया जाता है लेकिन फरारी आरोपी को पुलिस अखिर पकड ही लेती है जिसे दिनांक 04/05/24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पूर्व आपराधिक पृष्टभूमि उल्लेखनीय है कि आरोपी ईनामी अजीत उपाध्याय पर थाना कोतवाली सिवनी में मारपीट, डकैती, अवैध शस्त्र, हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से चोट पहुंचाना, अपहरण, राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं एससी/एसटी एक्ट जैसे लगभग 30 अपराध हैं। जिसका विधानसभा चुनाव के समय जिला बदर भी प्रस्तुत किया गया है। कुछ अपराधों में आरोपी द्वारा अपने साले प्रबुद्ध शुक्ला के साथ मिलकर भी कई अपराधों को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रबुद्ध शुक्ला के विरूद्ध थाना डूंडासिवनी में कई अपराध होने से जिला बदर का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था जिसे कलेक्टर सिवनी के द्वारा जिला बदर घोषित किया जा चुका है। आरोपी 01 – अजीत उपाध्याय पिता अनिल उपाध्याय उम्र 32 साल निवासी टैगौर वार्ड थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी जिसके पास से 01 – एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस पुलिस ने जप्त किये है इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र0आर0 सुन्दर श्याम तिवारी, आर0 नीतेश राजपूत, आर० अमित रघुवंशी, आर0 विक्रम देशमुख, आर0 प्रतीक बघेल, आर० इरफान, आर० लोकेश, आर0 सौरभ, आर0 विशाल आर0 राजेन्द्र राजपूत, आर० धनराज, आर0 रूपेश हिंगवे की सराहनीय भूमिका रही है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट