चुनाव वहिष्कार की चेतावनी  – सरपंच से ठेकेदार का अभद्र व्यवहार,गली मोहल्ले की दुर्दशा,चुनाव वहिष्कार की चेतावनी ,

0

लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़ ,
रिपोर्टर – अजय नेताम
मो.-9131393079
फार्मेट -a v b ,

चुनाव वहिष्कार की चेतावनी  – सरपंच से ठेकेदार का अभद्र व्यवहार,गली मोहल्ले की दुर्दशा,चुनाव वहिष्कार की चेतावनी ,

एंकर – ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते शासन‌ की महती योजना से हितग्राही वंचित हैं । इससे आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दिया है। मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर की , तिल्दा ब्लांक की है । तिल्दा ब्लांक की अंतिम छोर ग्राम पंचायत ओडगन में तीन वर्ष पूर्व से नल जन योजना का कार्य ठेकेदार की लापरवाही के चलते अधुरा है । नल कनेक्शन के नाम पर गली मुहल्ले में खोदे गये गड्ढे को भरा नहीं गया है ।वहीं अधिकतर ग्रामीण नल जन योजना से वंचित हैं ‌। इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा पी एच ई विभाग को अनेकों बार अवगत कराया जा चुका है , फिर भी विभाग मौन साधे हुए हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार व विभागीय लापरवाही के चलते शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लग रहा है । इससे आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दिया है।
बाईट -संजीता / संजय धर दिवान
विसुअल ———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed