बाजापा के कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन,
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
बाजापा के कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन,
सिमगा:- क्या अमीर क्या गरीब बृजमोहन भैया सबके करीब यह दृश्य प्रत्यक्षतौर पर बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर आज देखने को मिला।
वही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का 65 वां जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने केक काटकर एक दूजे का मुंह मीठा कराते हुए उनकी लंबी उम्र ब उत्तम स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ बृजमोहन भैया जिन्दाबाद के नारे भी लगाए, तथा उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश भी डाला,
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता सरपंच रमेश साहू, तरुण साहू, संतराम साहू, ईश्वर साहू, राजाराम,दिलीप, अर्जुन, किशोर, मोहित, नारायन, मोनेश, व सौकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।