राजनांदगांव निष्पक्ष लोकसभा मतदान हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च कलेक्टर एवं एस.पी. हुए फ्लैग मार्च में शामिल।

0

राजनांदगांवनिष्पक्ष लोकसभा मतदान हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च कलेक्टर एवं एस.पी. हुए फ्लैग मार्च में शामिल।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च,

फ्लैग मार्च में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, ए.एस.पी. श्री राहुल देव शर्मा, सी.एस.पी. पुष्पेन्द्र नायक के साथ शहर के थाना/चौकी का बल, रक्षित केन्द्र का बल एवं अर्धसैनिक बल हुए शामिल।

फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए गुजरी और लोगों से निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करने हेतु की अपील।

थाना के बल के साथ डी.आर.जी./एम.पी.एस.ए.एफ./अर्धसैनिक बल वाहनों एवं पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शहर के विभिनन चौक चौराहों से गुजरी।निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन हेतु थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, ओ.पी. चिखली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भी पृथक-पृथक भी निकाला गया फ्लैग मार्च।

मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिक कृत्य करने वालों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही।

लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन का अहम उद्देश्य।मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील की गई।

कलेक्टर जिला राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ जिसमें शहर के थाना/चौकी का बल, रक्षित केन्द्र का बल एवं अर्धसैनिक बल शामिल हुए फ्लैग मार्च महावीर चौक से मानव मंदिर चौक, हलवाई लाईन होते हुए भारतमाता चौक, सदर बाजार होते हुए नंदई चौक, लखोली, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, ढाबा, मोतीपुर, ममतानगर, नवांगांव, सुकुल दैहान, इंदामरा, पेण्ड्री, अम्बेडकर चौक, कमला कॉलेज चौक, बसंतपुर व शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए गुजरी जो लोगों से निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करने हेतु की गयी अपील । थाना के बल के साथ डी.आर.जी./एम.पी.एस.ए.एफ./अर्धसैनिक बल वाहनों एवं पैदल फ्लैग मार्च में हुए शामिल। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन हेतु थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, ओ.पी. चिखली, सुरगी, तुमड़ीबोड़ एवं सुकुलदैहान द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भी पृथक-पृथक निकाला गया फ्लैग मार्च। मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिक कृत्य करने वालों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला के समस्त थाना/चौकी में पृथक-पृथक फ्लैग मार्च निकालने के दिये निर्देश। जिसके तहत् सभी थाना/चौकी में भी निकाला गया फ्ैग मार्च। लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन का अहम उद्देश्य।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *