सी एन आई न्यूज़ के खबर का असर, टिकरापारा लाखागढ़ से पानी सप्लाई के लिए टेस्टिंग का कार्य शुरू।पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग।

सी एन आई न्यूज़ के खबर का असर, टिकरापारा लाखागढ़ से पानी सप्लाई के लिए टेस्टिंग का कार्य शुरू।पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग।
ठेकेदार के मनमानी से जल जीवन मिशन से पानी आपूर्ति नही, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार एवं चक्का जाम करने का निर्णय शीर्षक से प्रसारित खबर का तत्काल असर दिखा.
P.H.E महासमुंद का अमला तुरंत सक्रिय हुआ. लगातार ३ दिन, दिन रात बिना रुके काम करके ठेकेदार द्वारा छोड़ दिए गए चार जगह के पाईप लाईन को जोड़ा. चिलचिलाती धूप मैं 40 डिग्री तापमान मैं भी बिना रुके रात २ बजे तक P.H.E का अमला कार्य किया तब कहीं जाकर आज दिनांक 25.04.2024 को अपरान्ह २ बजे पानी सप्लाई के लिए टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है.
टिकरापारा लाखागढ़ के आम जनता दोनो न्यूज चैनल का आभार व्यक्त करता है तथा धन्यवाद ज्ञापित करता है. मांग पूरा हो जाने के कारण मतदान बहिष्कार एवं चक्का जाम निर्णय को स्थगित करता है.
महासमुंद के ठेकेदार जयंत पींचा 4 जगह पाइपलाइन को बिना जोड़े अधूरा छोड़ दिया था. पानी आपूर्ति के लिए पाईप जोड़ने का जो कार्य ३ दिन में पूरा हो गया उससे ठेकेदार ने 6 माह तक रोक कर प्रधानमन्त्री मोदी जी की जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बाधित किया है. ऐसे ठेकेदार के कारण ही आम जनता पेय जल से वंचित है.
टिकरापारा लाखागढ़ के अधिकारी/कर्मचारी कॉलोनी के सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारियों ने P.H.E महासमुंद कार्य पालन यंत्री से मांग की है कि जल जीवन मिशन के कार्य को बाधित करने एवं आम जनता पेय जल से वंचित करने वाले ऐसे ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करनी चाहिए.