तिरुपति बालाजी मंदिरभारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में एक है,यह मंदिर

तिरुपति बालाजी मंदिर
भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में एक है,यह मंदिर ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
आंन्ध्र प्रदेश: तिरुपति बालाजी का यह मंदिर तिरुपति जिले की तिरूमला पहाड़ी में स्थित है ।यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है ।
इस मंदिर में भारत सहित विदेश से श्रृद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।मान्यता है कि इस कलयुग में लोगों को अनेक परेशानीयों से गुजरना पड़ता है, इन परेशानियों को दूर करने भगवान तिरुपति बालाजी की शरण में आने से मुक्ति मिलती है।
भगवान तिरूपति बालाजी के मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रृद्धालु भगवान का दर्शन करते हैं ।
दर्शन के लिए रात १०बजे से ही श्रृद्धालु कतार में लग जाते हैं ।रात्रि दो बजे टोकन वितरण का कार्य शुरू हो जाता हैं ।
मान्यता है कि भगवान तिरूपति बालाजी से सच्चे मन से की गई मनोकामना पूर्ण होती है।