लोकतंत्र के महापर्व की सफलता की कामना के लिए राजधानी रायपुर से सात सदस्यीय दल तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम यात्रा पर निकले

लोकतंत्र के महापर्व की सफलता की कामना के लिए राजधानी रायपुर से सात सदस्यीय दल तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम यात्रा पर निकले
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
चेन्नई -इस समय पूरे देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं, वहीं पहले चरण के मतदान से देश भर में 102 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है।
छत्तीसगढ़ कि ११ सीट के लिए मतदान होगा। १९ अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में बस्तर कि एकमात्र सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है।
इस महापर्व की सफलता कि कामना को लेकर राजधानी रायपुर से सात सदस्यीय दल जिसमें दामोदर शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती निर्मला जोशी, पुरुषोत्तम जोशी, श्रीमती नगीना जोशी, श्रीमती नमन शर्मा, कु.काजल शर्मा, और आदविक शर्मा शामिल है।चेन्नई पहुंचे ।दामोदर शर्मा ने बताया कहा की देश में इस वक्त लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। ऐसे में हमारी यह कामना है कि यह निर्विघ्न संपन्न होवे और देश को एक मजबूत और अच्छी सरकार मिले।देश आर्थिक एवं वैश्विक रूप से मजबूत होवें। और पूरे विश्व में भारत का डंका बजे।