राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान दिवस तैयारियों से कराया अवगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली स्टेंडिंग कमेटी की बैठक

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान दिवस तैयारियों से कराया अवगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली स्टेंडिंग कमेटी की बैठक
सी एन आई न्यूज
सिवनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में शुक्रवार 12 अप्रैल को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान दिवस की तैयारियों के साथ-साथ राजनैतिक दलों से जिला प्रशासन की अपेक्षाओं से अवगत कराया।
कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतदान दिवस पर पात्र मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर वोटर आई डी के अतिरिक्त निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेगा। निर्वाचन कार्यों में संलग्न मतदान कर्मियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की वोटिंग के लिए भी ईडीसी एवं डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों का 12 से 15 अप्रैल तक उत्कृष्ट स्कूल एवं पीजी कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान मतदान कर्मियों के डाक मतपत्र एवं ईडीसी जारी करने की कार्यवाही संबंधित प्रशिक्षण केन्द्रों में की जायेगी। इसी तरह 13 से 15 अप्रैल के मध्य आयोग द्वारा अधिसूचित अनुपस्थित मतदाता श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों एवं संचार प्रतिनिधियों का मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से संपन्न होगा।
कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि इस संपूर्ण प्रक्रिया के अवलोकन के लिए राजनैतिक दल प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कोषालय से डाक मतपत्र निकालते एवं जमा करते समय भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह सकते हैं। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर अवगत कराया कि 17 अप्रैल सायं 06 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार एवं सभाऐं प्रतिबंधित रहेगी तथा अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार के लिए आये प्रचारकों को निर्वाचन क्षेत्र छोडना होगा। कलेक्टर द्वारा मतदान दिवस के लिए आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का विस्तृत विवरण भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी सी एल चिनाप के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट