5 बोरी पीडीएस चावल अवैध परिवहन करते पकड़ाया

0

5 बोरी पीडीएस चावल अवैध परिवहन करते पकड़ाया

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में गत दिवस 10 अप्रैल को खाद्य विभाग द्वारा जांच अभियान के दरमियान अवैध रुप से परिवहन करते पीडीएस चावल जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई किया गया है। ग्राम पंचायत मिचगाँव, विकास खण्ड मानपुर में ट्रक क्रमांक एन0581886 की जाँच खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके एवं सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक, खाद्य निरीक्षक मानपुर हेमंत नायक और विश्वनाथ बंजारे द्वारा किया गया। जाँच करने पर उक्त ट्रक में 5 बोरी में 2.5 क्विंटल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण करने वाला चावल का अवैध परिवहन पाए जाने केकारण चावल सहित ट्रक को जप्त किया गया है। ट्रक को थाना खड़‌गाँवतथा चावल को पीडीएस दुकान मिचगाँव के सुपुर्द किया गया है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *