गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली गणगौर व ईशर जी की शोभा यात्रा

।गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली गणगौर व ईशर जी की शोभा यात्रा
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा आज पूर्ण उल्लास और श्रृद्धा के साथ निकाली गई गणगौर व ईशर जी कि शोभा यात्रा ।
शाम ६ बजे जगन्नाथ मंदिर सदर बाजार से गणगौर व ईशर जी की शोभा यात्रा धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।शोभा यात्रा सदर बाजार से शुरू होकर सत्तिबाजार,तात्या पारा,रामसागर पारा में शिव मंदिर में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा, शितल पेय,एवं आईसक्रीम से स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा शिवमंदिर पहुंचने पर पूजा अर्चना की गई।
आज गायत्री मंदिर समता कांलोनी मे गणगौर जी का उद्यापन समाज की महिलाओं द्वारा किया गया ।
