
11 अप्रैल को गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा गणगौर जी का सामूहिक उद्यापन और भव्य शोभा यात्रा
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज, रायपुर द्वारा दिनांक ११ अप्रैल को गणगौर जी का सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम दोपहर १२ बजे से२.३०बजे तक गोठ एवं प्रसादी श्री गायत्री मंदिर, समता कांलोनी में होगा ।
शाम ६ बजे से श्री गणगौर जी की शोभा यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर सदर बाज़ार से निकाली जाएगी यात्रा सत्ती बाजार, तात्या पारा,बढ़ई पारा,होते हुए श्रीशिव मंदिर, रामसागर पारा पहुंचेगी ।
मंदिर में समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर जी के गीतों का गायन किया जाएगा। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
शोभा यात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा के साथ शीतल पेय जल ,फल,एवं मिठाई के साथ स्वागत किया जाएगा।