अभियान के तहत किया यातायात शिविर का खैरागढ़ मे आयोजन

0

अभियान के तहत किया यातायात शिविर का खैरागढ़ मे आयोजन

स्कुल के संचालको व बस चालकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाइड लाइन के तहत स्कुल वाहन चलाने दिया गया निर्देश

यातायात शिविर के दौरान 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण,42 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण

यातायात शिविर के दौरान परिवहन विभाग सेवा केंद्र द्वारा किया 47 वाहन चालकों का बीमा व लाइसेंस बनाने कराया गया दस्तावेज जमा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति नेहा पाण्डेय के द्वारा स्कुल के समस्त वाहनों का भौतिक निरीक्षण

स्कुल के संचालको एवं चालकों को वाहन मे पायी गई कमी को दूर करने दी गई समझाइस व समय सीमा

शिविर के दौरान बिना नंबर लिखें 40 वाहनों का मौके पर नंबर लिखवाया

सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात पुलिस खैरागढ़ की हर संभव प्रयास जारी

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन करने किया अपील

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

औपुलिस अधीक्षक केसीजी
श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे0)के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति नेहा पाण्डेय के दिशा निर्देश पर
‘‘समर्थ’’ अभियान के तहत अंतर्गत यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व मे राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ मे जिले के सभी स्कुलो के बस, ऑटो, वेन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य सहित वाहनों का भौतिक और दस्तावेज चेक करने शिविर लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ विनय रामटेके नेत्र चिकित्सक छुईखदान, डॉ पूर्णिमा चंदेल खैरागढ़ व उनकी पूरी टीम के द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ नेत्र परीक्षण किया गया इसके साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाइड लाइन का दिए गये निर्देशों का पालन करने स्कुल संचालको व वाहन चालकों को वाहन मे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने बसों के चालक द्वारा निर्धारित ड्रेसकोड मे रहने निर्देश दिया गया।शिविर मे डॉक्टरों द्वारा 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण , 42 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया. साथ ही 47 वाहन चालकों का बीमा व लाइसेंस दुरुस की प्रक्रिया की गई । 40 वाहन चालकों के शिविर में नंबर प्लेट नहीं होने से मौके पर ही उनके नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाया गया।शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पांडे के द्वारा शिविर में आए समस्त स्कूल के वाहन चालकों का भौतिक निरीक्षण कर उनमें पाई गई कर्मियों को नोट किया गया साथी कर्मियों को तत्काल दूर कर बच्चों को सुरक्षित घर से लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु ड्राइवर को आवश्यक समझाइश दिया गया ।शिविर दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात सिविर का निरीक्षण कर वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु तथा दुर्घटना रहित वाहन चलाने का निर्देश दिया गया है साथ ही वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा करना एवं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले हानि के बारे में बता कर बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना है या बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर पोक्सो एक्ट के कड़े कानून की भी जानकारी देकर उन्हें समझाइश दी गई है, यातायात शिविर मे वेसलीयन, नीरज माइल स्टोन, NBIS स्कूल के वाहन चालकों एवं अन्य ऑटो वाहनों को सम्मिलित किया गया था अन्य वाहन जिसमे बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जाता है,ऐसे वाहनों की भी बारीकी से जांच जारी रहेगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल ने नागरिकों से अपील की है की यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले स्टंट करने वाले,एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहन चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करनेया जानकारी देने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देवे एवं यातायात के नियमों का अधिक से अधिक पालन करें और अपने और अपने परिवार तथा दूसरे को परिवार को भी सुरक्षित रखते हुए इस समर्थअभियान में अपना सहयोग देवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *