पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश तस्करो ने बिजली के खंबे से टकराकर ट्रक को किराना दुकान में घुसा, मौके से हुए फरारसी

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश तस्करो ने बिजली के खंबे से टकराकर ट्रक को किराना दुकान में घुसा, मौके से हुए फरार
सी एन आई न्यूज सिवनी
पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश तस्करो ने बिजली के खंबे से टकराकर ट्रक को किराना दुकान में घुसा, मौके से हुए फरार
पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश तस्करों ने ट्रक को खंबे पर टकराकर किराना दुकान में घुसा आरोपी मौके से हुए फरार
थाना डूडासिवनी ने की गौवंश तस्करो पर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थानो को गौवंश तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मझोदय जी. डी. शर्मा एवं एस. डी.ओ.पी महोदया श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना डूंडासिवनी द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 01/o4/2024 की रात्रि में थाना डूंडा सिवनी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जबलपुर की ओर एक कंटेनर में कुछ व्यक्ति मवेशीयों को बेरहमी से रस्सीयों से बांधकर क्रूरतापूर्ण भरकर कत्ल करने के इरादे से कत्ल खाना लेकर जा रहे है। मुखविर की सूचना पर थाना डूंडासिवनी स्टाफ द्वारा बायपास पर चेकिंग लगाई गई जो एक कंटेनर पुलिस को देखकर कंडीपार की ओर भाग गया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो कि ग्राम झील पिपरिया में शिव मंदिर के पास विधुत पोल से टकराकर राजा किराना दुकान में जाकर घुस गया कटेनर चालक एव उसके अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वाहन के स्वामी एवं घटना में सलिप्त आरोपियों की तलाश पतासाजी की जा रही है।
जप्ती मौके से कंटेनर वाहन क्रमांक TS12UE2809 कीमती 12 लाख से 32 नग गौवंश कीमत करीबन 04 लाख जिसमे से 02 गौवंश मृत अवस्था में पाये गए को जप्त किया गया। सराहनीय कार्य उनि अर्पित भैरम, प्र.आर. शेखर बघेल आर रोहित रघुवंशी अनुराग दुबे, सीताराम जावरे की भूमिका रही।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *