रतनपुर महामाया मंदिर में नवरात्रि को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न हुआ

0

रतनपुर महामाया मंदिर में नवरात्रि को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न हुआ

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,,, 9 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले बासंती नवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इसमें आज महामाया कार्यालय में अपर कलेक्टर आर ए कुर्वंशी के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक लिया गया जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग , नगरी प्रशासन व अन्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे जिसमें सभी को सुव्यवस्थित तरीके से नवरात्रि संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां दी गई महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सतीश शर्मा ने सबसे पहले बैठक की शुरुआत की जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को महामाया में आयोजित होने वाले 9 दिनों के नवरात्रि पर्व की रूप रेखा के बारे में बताया गया, नवरात्रि में भीड़ को ध्यान में रखते हुए और मंदिर में आने वाले दर्शनार्थीयो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए सभी विभागों को अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया गया महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि हर नवरात्रि के पहले होने वाले प्रशासनिक बैठक जो होती है उसी रूटिंग के हिसाब से इस बार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होने वाले नवरात्रि के लिए आज अपर कलेक्टर ने सभी विभाग को अपनी जिम्मेदारी के साथ नवरात्रि संपन्न कराने को कहा है जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही और सभी ने नवरात्रि में मंदिर ट्रस्ट के साथ सहयोग करने की बात कही जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और सभी आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ मिल सके इसके लिए मंदिर ट्रस्ट भी तैयारी में जुटी हुई है विशेष रूप से गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था व बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से रहे इस पर जोर दिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर आर ए कुर्वंशी,कोटा एसडीएम, एडिशनल एसपी अर्चना झा,आशीष सिंह ठाकुर अध्यक्ष महामाया ट्रस्ट,अजय कुमार आईपीएस थाना प्रभारी रतनपुर, नूपुर उपाध्य एस डीओपी कोटा, आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर, अरुण शर्मा मैनेजिंग ट्रस्टी मंदिर ट्रस्ट, सतीश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट,मनोहर चंदेल,बबलू चंदेल,पंकज सिंह अतिरिक्त तहसीलदार,दवेश सिंह राठौर टी आई,एचडी रात्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनपुर,दिलीप परस्ते पटवारी,देव सिंह ठाकुर रेंजर वन विभाग, वी के सिंह पीएच ई विभाग, इत्यादि विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed