हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भीतीन दिसवीय सूर्यवंशी पर्वत दानस्मृति महोत्सव कलस शोभा यात्रा

हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी
तीन दिसवीय सूर्यवंशी पर्वत दान
स्मृति महोत्सव कलस शोभा यात्रा
रतनपुर :- तीन दिसवीय सूर्यवंशी पर्वत दान स्मृति महोत्सव आयोजन होने जा रहा है जो कि 29 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहा है जिसमे प्रथम दिवस शोभा यात्रा का शुभारंभ दोपहर 12:00 सूर्यवंशी पर्वत दान स्थल से रतनपुर शहर धाम से गुजरते हुए महामाया मंदिर कुंड से जल भरकर पर्वत दान स्थल में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम पहले वंदना सूर्यवंशी समाज के पंच महाभुत क़ो याद करते हुए कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया जिसमे रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुख्य अतिथि मा.श्री अटल श्रीवास्तव जी विधायक कोटा के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । अध्यक्षता मा. श्री राजेंद्र भास्कर जी स्वराजकला मंच संस्थापक अन्य उपस्थिति रही
