मंदिर चौक में आज से श्रीमद देवी भागवत कथा

पिथौरा / स्थानीय मंदिर चौक में 30 मार्च से 7 अप्रैल तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है ।
आयोजन का शुभारंभ 30 मार्च को दोपहर 3 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा से की जावेगी । कथा वाचन सुप्रसिद्ध प. अभिनव शुक्ला द्वारा दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक की जावेगी । इस अवसर पर श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की गई है ।