प्रतिभा उभारने हेतु संस्कार समर क्लासेस का शुभारंभ किया

पिथौरा संवाददाता मनदीप होरा
पिथौरा /छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के द्वारा ग्रीष्मकाल में बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से एक छत के नीचे संस्कार समर कैंप का शुभारंभ प्रतिभा पब्लिक विद्यालय में प्रेम साहू एसडीओपी पिथौरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि पत्रकार गण की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। आपको बता दे यह समर कैंप का आयोजन 1 अप्रैल से 10 मई 40 दिन तक आयोजित है जिसमें स्कूलों के बच्चे के साथ सभी उम्र वर्ग के लोग भाग सकते हैं संस्कार शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने समर कैंप का उद्देश्य बताते हुए कहा एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है वहीं उन के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। इस कैंप में बीपीएल परिवार की महिलाओं छात्राओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है । जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। जिला में पहला प्रशिक्षण संस्थान है जो महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण संचालित कर रही है

बाइट 4/अर्शी शेख समर क्लास विद्यार्थी