बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने महामाया में मत्था टेक किया चुनाव प्रचार की शुरुआत

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने महामाया में मत्था टेक किया चुनाव प्रचार की शुरुआत
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर……जैसे ही लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है सभी पार्टी के लोग अपने प्रचार अभियान में जुट गए हैं इसी कड़ी में आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ महामाया के दरबार पहुंचे जहां पर उन्होंने मां महामाया के दर्शन कर माता से आशीर्वाद लिया और स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर सभी को चुनाव प्रचार के अभियान में जुट जाने के अपील की
उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने का काम कर रही है पूरे देश में विपक्षियों के ऊपर जांच एजेंसी लगाकर एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है आज से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धि और भाजपा की नाकामी को लोगों तक बताएंगे और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे आज रतनपुर में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा देवेंद्र सिंह का महामाया चौक में जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद महामाया दर्शन के लिए महामाया मंदिर पहुंचे जहां पर भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र यादव के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक रामकुमार यादव,पूर्व विधायक रश्मि सिंह,बिलासपुर महापौर रामशरण यादव,युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूई के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,राजेंद्र साहू,सुधांशु मिश्रा,सिबली मेराज ख़ान सहित सभी बड़े चेहरे , बड़ी संख्या में रतनपुर स्थानीय कार्यकर्ता मे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्य,सुभाष अग्रवाल,आनंद जायसवाल,मदन कहरा,शीतल जायसवाल,रवि रावत,राजा रावत,पार्षद व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे