बैहाकुंवा में हुआ फाग प्रतियोगिता का आयोजन।

डोंगरगांव बैहाकुंवा में हुआ फाग प्रतियोगिता का आयोजन।
समीपस्थ ग्राम बैहाकुंवा में एक दिवसीय फाग प्रतियोगिता का आयोजन गत 26 मार्च को किया गया, जिसमें अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दिए।कार्यक्रम की मुख्य अथिति जयलाल मालेकर, अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी भोयर, विशेष अतिथि के रूप में ग्राम प्रमुख रामसिंह भंडारी, मिलन सिंह खरे, एम आर भंडारी, कृत राम खरे,अशोक टंडन, रोमन लारेन्द्र,कोमल पटेल, हिरदे राम खरे, रिखी राम तारम, गुलाब भंडारी,आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बागतराई, द्वितीय खल्लारी, तृतीय कातरो, चतुर्थ पेरपार और पंचम भटगांव की मंडली ने जगह बनाई। साथ ही मंडलियो को विभिन्न आकर्षक पुरुस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकृष्ण युवा समिति के संयोजक श्री पुरानीक भंडारी, अध्यक्ष प्रेम पटेल, उपाध्यक्ष नन्दलाल सहारे, सचिव पवन खोब्रागढ़े, कोषाध्यक्ष मुकुंद भंडारी,अशोक पाथरे,विजय पाथरे,सालिक भंडारी,सुरेश खोब्रागढ़े, योगेश भंडारी, नीलेश खरे,ढालसिंह पटेल, डेविड, जागेश्वर, उमेन्द्र, प्रेम लाल, हीरा लाल, रुपेश, देवेंद्र खोब्रागढ़े,लालेश्वर पटेल, प्रमोद,रवि,विजय प्रजापति,बबलू, राजकुमार,सोमन, किशन, गजेंद्र, भुनेश्वर सहारे, टीकू, रघुवीर, जगत,मोनू, डामेश, नंद पटेल, चिंता, किसुन, निर्मल,हरीश, महिला समूहों के सदस्यों एवं समस्त ग्रामवासियो का सहयोग रहा।


सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट