कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशमतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया औचक निरीक्षण

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया औचक निरीक्षण
सी एन आई न्यूज
सिवनी / लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जारी मतदान दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को पीओ और पी 01 अधिकारियों के पहले चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने उत्कृष्ट स्कूल एवं शासकीय महाविद्यालय सिवनी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन करते हुए मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित कर कहा कि सभी अपने निर्वाचन कार्यों, दायित्वों को भली-भांति समझे तथा मतदान दिवस एवं उसके उपरांत की जाने वाली सभी कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त करें ताकि मतदान दिवस में गलती की कोई भी संभावना न रहे। उन्होने मास्टर ट्रेनर को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए इसके साथ-साथ मतदान दलों द्वारा भरे जाने वाले पत्रकों की एक-एक प्रविष्टी के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए निर्देशित किया।
निर्वाचन कार्यों की कलेक्‍टर ने की समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यवाही के साथ-साथ डाक मतपत्र तथा ईडीसी के माध्यम से वोटिंग की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाऐं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि की उपलब्धता के संबंध में विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने चिन्हांकित किए गये केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी बीआरसी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में छाया तथा बैठक व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों की भी समीक्षा की तथा अधिकतम मतदाताओं तक पहुंच के प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो अन्य जिलों तथा प्रदेशों में अस्थाई रूप से निवासरत हैं, उनसे संपर्क कर मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की जाए। इसी तरह प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बसस्टेण्ड, चौंक-चौराहों तथा यात्री वाहन में प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदान कर्मियों तथा 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेकर विधानसभावार मतदान की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित क्रय समिति नोडल को भी निर्देशित किया कि आयोग के मापदण्ड अनुरूप स्थानीय स्तर पर क्रय की जाने वाली निर्वाचन सामग्री मानक स्तर की हों तथा नियमानुसार क्रय की कार्यवाही की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था तथा प्रशिक्षण नोडल नवजीवन विजय, ईई आरईएस, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, सभी बीआरसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *