भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाकर बहनें करती है, भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना

भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाकर बहनें करती है, भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
भाई दूज का पर्व होली के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनों द्वारा अपने भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराती हैं और तिलक लगाकर उपहार देकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है ।
भाई दूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलती है। भाई की उम्र और बहन के सौभाग्य की वृद्धि होती है।
यम और यमुना सूर्य के दो बच्चे थे और एक बार यमुना ने अपने भाई को अपने साथ भोजन करने के लिए घर पर आमंत्रित किया था। लेकिन यम ने पहले तो अपने सहभागी कार्यक्रम के कारण इनकार कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसे लगा कि उसे जाना चाहिए क्योंकि उसकी बहन ने उसे बहुत प्यार से आमंत्रित किया है।
अंत में, वह उसके पास गया और यमुना ने उसका स्वागत किया और उसके वस्त्रों पर तिलक भी लगाया। यम दरअसल उसकी आतिथ्य से बेहद खुश हुई और उससे एक चाहत मांगी। तब यमुना ने कहा था कि जो इस दिन अपनी बहन से मिलेगा, उसे मौत का डर नहीं रहेगा। उनके भाई ने खुशी से ‘तथास्तु’ कहा और यही कारण है कि हम भाई दूज का त्योहार मनाते हैं।