241 बोरी धान को खा रहे हैं चूहे

जिला – जांजगीर चांपा
महेंद्र कुमार के साथ विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
स्लग – 241 बोरी धान को खा रहे हैं चूहे
एंकर – आपको बता दे की जिला जांजगीर चांपा के सिल्ली धान मंडी में मंडी प्रभारी कृष्णकुमार साहू की लापरवाही से 241बोरी धान पानी में भीग कर ख़राब कर दिया गया हैं और दूसरी तरफ चूहा भी दान को खा रहे हैं सिल्ली धान मंडी को सिद्धि विनायक राइसमिल पामगढ़ को 79965 बोरी धान दिया गया हैं और और 241बोरी धान और देना हैं जिसे मंडी प्रभारी के लापरवाही के कारण धान बर्बाद हो रहा हैं वही मंडी प्रभारी का कहना हैं की बरदाना नहीं होने के कारण धान का उठाव नहीं हो पाया हैं धान को बरदाना में नहीं रख कर खुले मैदान में रखा गया हैं अब देखने वाली बात यह होगी की खबर चलने के बाद सिल्ली धान मंडी प्रभारी राजकुमार साहू के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं !
